स्वास्थ्य से खिलवाड़: भवानीमंडी का मेड़तवाल रेस्टोरेंट बेच रहा एक्सपायरी डेट का माल


भवानीमण्डी: भवानीमंडी के कालेश्वर मन्दिर चौराहा स्थित मेड़तवाल रेस्टोरेंट एक्सपायरी डेट के खाद व पेय पदार्थ बेच लोगो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है।

मामला उजागर तब हुवा जब नगर के दीपक नाम के युवक इस रेस्टोरेंट से एक कोल्ड्रिंक व कोटा फ्रेश का पैक्ड श्रीखंड खरीदकर ले गया और घर जाकर देखा तो पता लगा कि दोनो चीजें लगभग एक महीने पहले ही खराब हो चुकी है। दीपक ने अतुल्य भारत को ज्यादा  जानकारी साझा करते हुवे बताया कि उसने के कोकाकोला की बोतल खरीदी थी जो बीते महीने अगस्त में ही एक्सपायर हो चुकी थी।



वही कोटा फ्रेश का श्रीखंड भी 28 अगस्त को ही एक्सपायर हो चुका था। बावजूद उसके दुकानदार ने यह सब सामान उसे बेच दिया। बता दे कि भवानीमंडी में पहले भी इस तरह के कई मामले निकलकर सामने आ चुके है.


खाद इंस्पेक्टर को बोलकर सबन्धित रेस्टोरेंट की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

:-साजिद खान, जिला स्वास्थ्य अधिकारी

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post