बोलिया: ग्राम पंचायत बोलिया में बुधवार को ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत हुई। पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में सरपंच चैनकुवर मांगीलाल पाटीदार ने ग्रामीणों को सभी वार्डों में सफाई की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर गरोठ जनपद पंचायत के सीईओ प्रकाशचंद्र वर्मा ने कहा कि जिले की सबसे बड़ी पंचायत बोलिया से अभियान की शुरुआत गर्व की बात है। उन्होंने आश्वासन दिया कि स्वच्छता से जुड़ी हर समस्या का समय पर निराकरण किया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर साफ- सुथरा वातावरण बनाए रखने का संकल्प लिया।


Post a Comment