लघु उद्योग भारती ने मनाई विश्वकर्मा जयंती, श्रमिको को सम्मानित कर बांटे मिठाई के पैकेट

भवानीमंडी: लघु उद्योग भारती इकाई भवानीमंडी के तत्वाधान में बुधवार को श्री विश्वकर्मा जयंती गुरुकृपा टाइल्स एंड स्टोन इंडस्ट्रीज एरिया में धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम इकाई के पदाधिकारी व सदस्यों ने भगवान विश्वकर्मा व गणेशजी का पूजन अर्चन व माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।तत्पश्चात श्रमिको को तिलक लगाकर उनका सम्मान कर मिठाई के पैकेट वितरण किये। इकाई के प्रदेश समिति सदस्य प्रितपाल सिंह ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा, ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र थे। जिन्होंने सृष्टि के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वहीं, इकाई के अध्यक्ष सीए प्रकाश गुप्ता ने बताया कि लघु उद्योग भारती के महत्वपूर्ण प्रकल्प के रूप में  हम विश्वकर्मा जयंती मनाते हैं। श्रमिकों का उद्योगों में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इसीलिए आज के दिन हम श्रमिकों को सम्मानित करते हैं। इकाई के प्रांतीय संयुक्त सचिव सदस्य गोविंद बिड़ला ने भी विश्वकर्मा जयंती पर सरकारी योजनाओं के शुभारंभ की जानकारी दी। इकाई के वरिष्ठ सदस्य प्रदीप शर्मा ने का बताया कि उद्योगों के कुशल व निर्बाध संचालन के लिए हम भगवान विश्वकर्मा की आराधना करते हैं।इस अवसर पर इकाई के सचिव आनंद भराड़ीया, प्रदीप शर्मा, जसविंदर सिंह होरा, ओमप्रकाश शर्मा, राधेश्याम जी गुप्ता,आशीष जाकेटीया, खुशवंत नागर, रामकिशन गुप्ता ,बृजेश खंडेलवाल, सौरभ बंसल, दीपक गुप्ता, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरुण गर्ग ने किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post