सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश करने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाबालिग डिटेन

भवानीमंडी: झालावाड़ जिले के भवानीमंडी में थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो डालने वाले एक नाबालिग को हिरासत में लेकर अवैध हथियार भी जब्त किया है। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने जिले के सभी थाना अधिकारियों को सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखने और ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इन्हीं निर्देशों की पालना करते हुए भवानीमंडी थाना अधिकारी रमेश मीणा की विशेष टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, नाबालिग युवक ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर अवैध हथियार के साथ पोस्ट डाली थी, जो पुलिस की नजर में आ गई। जांच के दौरान पाया गया कि युवक विधि से संघर्षरत बालक है और उसके पास अवैध धारदार चाकू भी मिला। पुलिस ने तुरंत चाकू जब्त कर युवक को हिरासत में ले लिया।


पुलिस की अपील:-

जिला पुलिस ने आमजन से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ या किसी भी प्रकार की आपराधिक प्रवृत्ति की सामग्री पोस्ट न करें। ऐसे मामलों में दोषी पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post