भवानीमंडी: दाऊदी बोहरा समाज द्वारा ईद मिलादुन्नबी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बोहरा समाज ने बोहरा बागल स्थित बनी मस्जिद से चल समारोह शुरू किया, जो कभी तेज तो कभी धीमी गति से हो रही बारिश में शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से हो कर गुजरा। इस दौरान सामाजिक संगठनों द्वारा चल समारोह का जगह- जगह पुप्ष वर्षा कर स्वागत किया गया।
इस दौरान सांप्रदायिक सौहार्द देखने को मिली। वही समाज के युवकों द्वारा बेंड की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। समाज के सभी लोगो ने मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद देश के लिए अमनचैन की दुआ माँगी। चल समारोह में मुल्ला अली सागर रंग वाले, मुफब्डल भाई बोहरा, इब्राहिम भाई बोहरा, जूजर भाई बोहरा, शबीर भाई बोहरा, जोएब बाई बोहरा, हुसैनी भाई बोहरा सहित समाज के लोग मौजूद रहे।



Post a Comment