घर के पीछे की दीवार तोड़कर चोरो ने की चोरी, चांदी के आभूषणो सहित रसोई के बर्तन तक ले उड़े

गरोठ: थाना क्षेत्र के गांव रणायरा मे मंगलवार रात बापूनाथ के घर की दीवार मे छेद कर चोरो ने घर के अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यहाँ से चांदी के अलग- अलग आभूषणो के साथ नगदी व खाना बनाने के बर्तन पर तक चोरो ने हाथ साफ कर लिया। घर के पुरुष सदस्य कंबल बेचने व्यापार हेतु बाहर गए हुए थे और घर की महिलाए अन्य कमरे में सोई हुई थी। चोरो ने मौका देखकर कमरे के पीछे की दीवार में छेद कर अंदर प्रवेश किया और चांदी के आभूषण, नगदी व बर्तनों पर हाथ साफ कर लिया। सुबह परिजनों को घर में हुई चोरी की जानकारी लगी, तो उन्होंने गरोठ थाने पर सूचना दी। मौके पर थाने से बीट प्रभारी व अन्य जवानो ने मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का जायजा लिया।गरोठ थाना क्षेत्र में चोरी का यह कोई नया मामला नहीं है, इससे पूर्व भी थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों में कई जगहों पर चोरियो की घटनाए हो चुकी है। जिसमे फरियादी आज भी चोरो को पुलिस द्वारा पकड़ने की राह ताकते नजर आ रहे है। वही चोरी की इस घटना को लेकर ग्रामीणों मे भय का माहौल बना हुवा है।

घर के दूसरे कमरे में सो रही महिला माता बाई की माने तो चोरो ने घर के सदस्यों के चांदी के अलग- अलग आभूषण, जो लगभग एक किलो वजनी एक साथ रखे हुए थे। 2 हजार नगदी व दहेज में मिले पीतल के बर्तन सहित अन्य चीजे चुराई है। 

इनका कहना है

जानकारी लगने पर बीट प्रभारी व अन्य जवानो को मौके पर भेजा था व घटना की हर पहलुओं से जाँच कर रहे है। संदेहात्मक लोगों से भी पूछताछ करके मामले में जल्द खुलासा किया जायेगा।

:- हरीश मालवीय, टीआई गरोठ


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post