पेयजल आपूर्ति नही होने से परेशान कॉलोनीवासी ने सौंपा ज्ञापन

भवानीमंडी: समाजसेवी गणेश सालेचा की अगुवाई में कालोनीवासी पेयजल आपूर्ति नही होने से जलदाय विभाग के स्थानीय कार्यालय पहुँचे। सालेचा ने मीडिया को जानकारी दी कि विगत कई दिनों से नए बस स्टेंड के पास घरौंदा योजना केके तहत बसाई कालोनी है। जिसमें 50 से अधिक घरों की बस्ती है। उसमे लगे हुए नलों में बीते कई दिनों से नलों मे पानी नहीं आ रहा है।स्थानीय लोग परेशान हो रहे है। कॉलोनी की महिलाओं ने पूर्व पार्षद प्रतिनिधि फकरु बेग, काँग्रेस सेवा दल के विधानसभा अध्यक्ष अविनाश परमार आदि के साथ स्थानीय कार्यालय पहुंचकर कर्मचारी फकीर चंद को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अधिकारी मौके से नदारद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post