विशाल श्रीवास्तव | मंदसौर: गांधीसागर के फॉरेस्ट रिट्रीट में आज बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में लगाए गए हॉट एयर बलून में अचानक आग लग गई। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ट्रॉली को संभालते हुए सीएम को सुरक्षित बाहर निकाला। सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
मुख्यमंत्री यहां फॉरेस्ट रिट्रीट के चतुर्थ संस्करण में शामिल होने पहुँचे थे। लेकिन इस घटना ने सुरक्षा इंतज़ामों और प्रशासनिक तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए। हालाँकि, कलेक्टर का कहना है कि इसमें किसी तरह की कोई चूक नहीं हुई है। उनके मुताबिक, हॉट एयर बलून को देखने माननीय मुख्यमंत्री गए थे और उन्होंने इसे एक्सपीरियंस किया तथा सभी सुरक्षा इंतज़ाम ठीक थे।
कार्यक्रम की जिम्मेदारी एमपी टूरिज्म और आयोजनकर्ता लल्लू एंड संस की थी। बावजूद इसके, बलून के नही उड़ पाने और मुख्यमंत्री को सुरक्षाकर्मियों द्वरा बाहर निकाले जाने की घटना ने आयोजकों की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि मुख्यमंत्री की मौजूदगी में आग की यह घटना कितनी सामान्य मानी जाए और क्या भविष्य में ऐसे आयोजन पूर्व तैयारियों और सख्त सुरक्षा मानकों के साथ होंगे?


Post a Comment