NSS के एक दिवसीय शिविर तथा नशा मुक्ति विषय पर व्याख्यान एवं पोस्टर प्रतियोगिता

भवानीमंडी: एनएसएस के एक दिवसीय शिविर तथा नशा मुक्ति विषय पर व्याख्यान एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।राजकीय बिड़ला महाविद्यालय भवानीमंडी में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम एवं द्वितीय के संयुक्त तत्वाधान में प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया। ईकाई द्वितीय प्रभारी डॉ. मोनिका मीणा ने बताया कि शिविर के प्रथम सत्र में स्वयं सेवक एवं सेविकाओ द्वारा साफ- सफाई की गई। जिसके अन्तर्गत उद्यानों की सफाई व पौधो में निराई- गुड़ाई तथा पानी डालने का कार्य किया गया। शिविर के बौद्विक सत्र में नई किरण नशा मुक्ति केंद्र के अंतर्गत ब्रह्माकुमारी कुसुम दीदी द्वारा नशे के नुकसान के विषय पर व्याख्यान दिया गया। नशा मुक्ति विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें पूजा कुमारी ने प्रथम स्थान, श्रद्धा तिलवाडिया ने द्वितीय स्थान, ज्योति कुमारी तथा दिव्या कारपेंटर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सहायक आचार्य डॉ. मनीषा वर्मा द्वारा नेत्र दान विषय पर भी अपने विचार व्यक्त किए। अन्त में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई प्रथम प्रभारी आयुष गुप्ता द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर नेमीचंद मीणा, महेंद्र कुमार जीनगर, डॉ. अरविंद कुमार शर्मा, प्रसादी लाल बैरवा, डॉ. अभिषेक वर्मा, ओम प्रकाश मेघवाल, कार्तिकेय शर्मा एवं राधा मीणा सहित संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post