थाना वायडी नगर और चौकी मुलतानपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने एमआईटी चौराहा, दाऊतखेड़ी रोड काका टी स्टाल पर दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से भारतीय मुद्रा जैसे दिखने वाले 76 जाली नोट, कुल ₹38,000 मूल्य के बरामद किए गए। इस मामले में निसार पिता मोहम्मद हुसैन पटेल (36) निवासी नई आबादी बोतलगंज, थाना पिपलियामंडी, रियाज पिता नन्हे खाँ नियारगर (38) निवासी मस्जिद के पास, अंजुमन गली, पिपलियामंडी, दीपक कुमार पिता जमनालाल गर्ग (42) निवासी श्मशान घाट के पास, जवाहर नगर, थाना प्रतापनगर, जिला भीलवाड़ा (राजस्थान) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 179, 180 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने जाली नोटों को स्थानीय बाजार में असली मुद्रा की तरह चलाने की योजना स्वीकार की है। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर नकली नोटों के स्त्रोत, सप्लायर और नेटवर्क की गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह के तार राजस्थान और मध्यप्रदेश के अन्य जिलों से तो नहीं जुड़े हैं।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान: इस कार्रवाई में निरीक्षक संदीप सिंह मंगोलिया, उनि कपिल सौराष्ट्रीय, उनि विनय बुंदेला, सउनि विक्रम वास्कले, प्रआर पूनम कर्णिक, प्रआर विकास कुरील, आरक्षक कमलपालसिंह, आर चालक सुन्दरसिंह, तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक आशीष बैरागी और आरक्षक रिंकू सिंह की विशेष भूमिका रही।
Post a Comment