रात के अंधेरे में चोरों ने उड़ाईं 6 से 7 मोटरें, पाइप भी ले गए

भीलवाड़ी: गांव भीलवाड़ी में बुधवार रात अज्ञात चोरों ने किसानों के खेतों से मोटरें और पाइप चोरी कर लिए। चोरी की वारदात ऐसे समय में हुई जब खेतों में गेहूं की बोवाई का कार्य जोरों पर चल रहा था। लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में रोष और दहशत दोनों का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि रात के अंधेरे में चोर लगभग 6 से 7 मोटरें और कई पाइप चोरी कर ले गए। जिन किसानों की मोटरें चोरी हुई हैं, उनमें ओम गुर्जर, बालसिंह, प्रकाश शर्मा, विष्णु शर्मा, शंकर गुर्जर, कारू गुर्जर और छितरलाल गुर्जर शामिल हैं। किसानों के अनुसार, खेतों में सिंचाई के दौरान मोटरें अचानक गायब मिलीं। ग्रामीणों ने कहा कि इलाके में रात के समय पुलिस गश्त बेहद कमजोर है, जिसका फायदा चोर उठा रहे हैं। घटना के बाद किसानों ने प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने, संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी और चोरी की वारदातों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे प्रशासनिक कार्यालय पर ज्ञापन सौंपने या आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post