कलेक्टर अदिति गर्ग व विधायक चंदरसिंह सिसोदिया ने किया दूधाखेड़ी माताजी मंदिर निर्माण कार्यों का निरीक्षण

गरोठ: जिला कलेक्टर अदिति गर्ग एवं गरोठ विधायक चंदरसिंह सिसोदिया ने बुधवार को प्रसिद्ध दूधाखेड़ी माताजी मंदिर पहुंचकर चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान दोनों जनप्रतिनिधियों ने मंदिर परिसर में हो रहे कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता और पूर्णता को लेकर संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।बकलेक्टर गर्ग ने कहा कि मां दूधाखेड़ी माताजी हम सभी की आस्था का केंद्र हैं। हमारा प्रयास है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन हों, पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हों और मंदिर की ख्याति पूरे प्रदेश में और बढ़े।

विधायक चंदरसिंह सिसोदिया ने भी कहा कि मंदिर परिसर का विकास कार्य श्रद्धालुओं की सुविधा और धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन व मंदिर समिति से समन्वय बनाकर कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का आग्रह किया।

निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर में पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता, पार्किंग, मार्ग निर्माण एवं आवासीय व्यवस्था जैसे बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।

कलेक्टर एवं विधायक ने आगामी धार्मिक आयोजनों की रूपरेखा पर मंदिर प्रबंधन समिति के साथ विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर मंदिर समिति के पदाधिकारी, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post