गरोठ (मंदसौर)।
ग्राम बोलिया में शुक्रवार दोपहर पाटीदार समाज संगठन एवं सरदार पटेल युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय सरदार पटेल जन्म जयंती समारोह 2025 का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण, सरदार पटेल उद्यान का शुभारंभ एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन पाटीदार उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में डॉ. विजय पाटीदार की धर्मपत्नी दुर्गा पाटीदार, गरोठ विधायक चंद्रसिंह सिसोदिया, पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह चौहान, पूर्व विधायक (सुवासरा) राधेश्याम पाटीदार, जनपद सदस्य संगीता देवी मनीष पाटीदार, विजय पाटीदार, त्रिलोक पाटीदार, राकेश पाटीदार, किशोर पाटीदार, चैनकुंवर मांगीलाल पाटीदार सहित ग्राम पंचायत सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि मांगीलाल पाटीदार उपस्थित रहे। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि “सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति और संगठन कौशल से देश को एक सूत्र में पिरोया। हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए एकता, अनुशासन और विकास की दिशा में काम करना चाहिए।” कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन, ग्रामीण और कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष पवन पाटीदार का यह क्षेत्रीय दौरा विशेष रहा,
जहां उन्होंने कई स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता की। बोलिया पहुंचने पर स्थानीय नागरिकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। अंत में अतिथियों द्वारा पौधारोपण कर हरित पर्यावरण और एकता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम गरिमामय और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
Post a Comment