लगातार विवादों में रहने वाला कॉन्स्टेबल बर्खास्त, एसपी अमित कुमार ने दिखाई सख्ती


● खानपुर के 80 बीघा ज़मीन विवाद से शुरू हुआ मामला, दूसरी शादी और पुलिस से बदसलूकी के बाद कार्रवाई

झालावाड़। पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता पर सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने शुक्रवार को कांस्टेबल शिवचरण को राजकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया।जानकारी के अनुसार, करीब छह माह पूर्व खानपुर क्षेत्र में 80 बीघा ज़मीन कब्जे को लेकर हुए विवाद में शिवचरण का नाम सामने आया था। इस प्रकरण के बाद उसे निलंबित कर दिया गया था। हाल ही में उसने फिर से उसी जमीन पर कब्जे की कोशिश की, जिस पर मुकदमा दर्ज हुआ। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेशी के दौरान उसने ख़ुद का सिर फोड़ लिया और पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की। विभागीय जांच में यह भी सामने आया कि पहली पत्नी के रहते हुए उसने दूसरी शादी कर ली थी — जो सेवा आचरण नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।

इन सभी मामलों में दोष सिद्ध होने पर एसपी अमित कुमार ने कड़ा कदम उठाते हुए उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक, विभाग में यह कार्रवाई एक संदेश के रूप में देखी जा रही है कि अब अनुशासनहीनता या आपराधिक प्रवृत्ति वाले कार्मिकों को बख्शा नहीं जाएगा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post