भैसोदामंडी: नगर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान शनिवार को श्रीराम सेवा समिति के सदस्यों ने कथा वाचक पंडित संदीप शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत-सत्कार किया। इस अवसर पर समिति के सदस्य रमेश उपाध्याय, पंडित कुंज बिहारी आचार्य, मोहन गामी, हीरालाल पाटीदार, गोपाल शर्मा, नेमीचंद पाटीदार, तूफान सिंह हाडा, बालमुकुंद पाटीदार, पार्षद मनोहर सैनी, पप्पू मीणा एवं नकुल गामी उपस्थित रहे। धार्मिक उत्साह के बीच श्रद्धालुओं ने पंडित संदीप शर्मा से आशीर्वाद प्राप्त किया और भागवत कथा के माध्यम से भक्ति, ज्ञान व धर्म के संदेशों को आत्मसात किया।
भैसोदा में श्रीराम सेवा समिति ने भागवत कथा में पं. संदीप शर्मा का किया स्वागत
Atulya Bharat News
-
0

Post a Comment