भवानीमंडी: श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रविवार को नगर में सवेरे भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। पंज प्यारे की अगुवाई में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पवित्र सवारी नगर के प्रमुख मार्गों से निकली। इस दौरान सफेद वस्त्रों में सजे श्रद्धालु बसंती पगड़ी और चुन्नी धारण किए गुरु नानक देव जी का गुणगान करते हुए चल रहे थे। नगर कीर्तन के मार्ग में जगह-जगह संगत द्वारा फूलों की वर्षा और आतिशबाजी से स्वागत किया गया। प्रसाद वितरण के साथ वातावरण गुरु महिमा से गुंजायमान हो उठा। नगर के गुरुद्वारा साहिब परिसर में कीर्तन समाप्ति के साथ संगत ने अरदास कर खुशियां मनाईं।
सिख-सिंधी समाज ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
कार्यक्रम में सिख व सिंधी समाज के श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। संगत ने आसा दी वार के पाठ, शब्द कीर्तन और जयकारों के साथ श्रद्धा का माहौल बना दिया।
5 नवम्बर को विशेष दीवान और लंगर
गुरुद्वारा साहिब में 3 नवम्बर को अखंड पाठ साहिब आरंभ होंगे, जिनकी भोग समाप्ति 5 नवम्बर को होगी। इसी दिन निशान साहिब के चोले साहिब की सेवा भी की जाएगी। 5 नवम्बर को विशेष दीवान में शब्द कीर्तन, कथा-विचार और सरबत के भले की अरदास होगी। सभी श्रद्धालुओं के लिए गुरु का अटूट लंगर सजाया जाएगा। बच्चों के लिए कवि दरबार व शाम को आतिशबाजी रखी जाएगी। गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष प्रितपाल सिंह ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर गुरु महाराज के प्रकाश पर्व की खुशियां प्राप्त करने का आग्रह किया।


Post a Comment