जल जीवन मिशन के तहत भैसोदा में अब हर घर तक पहुँचेगा गांधीसागर का स्वच्छ पानी लेकिन जो दिसंबर के बाद आवेदन करेंगे, उन्हें करनी पड़ सकती है जेब ढीली

कपिल चौहान | भैसोदामंडी: नगर में “हर घर नल जल योजना अमृत 2.0” के तहत इन दिनों पाइपलाइन बिछाने का कार्य तेजी से जारी है। इसी सिलसिले में सोमवार को उज्जैन के रेजिडेंट इंजीनियर मोहित शर्मा के नेतृत्व में निगरानी समिति की टीम भैसोदा पहुँची और चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।

नगर परिषद सभागार में हुई समीक्षा बैठक में नप इंजीनियर प्रवीण परमार और संबंधित ठेका फर्म के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में टीम ने निर्देश दिए कि समस्त पाइपलाइन और पंप हाउस से जुड़े कार्य मार्च 2026 तक पूर्ण कर लिए जाएँ, ताकि दिसंबर 2026 तक भैसोदा क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति शुरू हो सके।

लगभग 14 करोड़ 58 लाख 89 हजार रुपए की लागत से जल निगम द्वारा गांधीसागर डेम से फिल्टर्ड पानी अमरपुरा स्थित पंप हाउस तक लाया जाएगा, जहाँ से यह पानी नगर की टंकियों के माध्यम से घर-घर के नलों तक पहुँचेगा। इसके लिए भैसोदा, भैसोदामंडी व मालीपुरा में तीन पानी की टँकीयो का निर्माण कार्य जारी है।

4000 रुपए में मिलेगा नया कनेक्शन

नगर परिषद से मिली जानकारी के अनुसार, हर घर नल योजना के तहत नए नल कनेक्शन के लिए 4000 रुपए जन सहभागिता राशि नगर परिषद कार्यालय में जमा करनी होगी। जो उपभोक्ता पाइपलाइन बिछने के बाद आवेदन करेंगे, उन्हें अतिरिक्त शुल्क देना होगा। राशि जमा करने के बाद नगर परिषद द्वारा दी गई रसीद ठेका कंपनी को प्रस्तुत करने पर ही कनेक्शन दिया जाएगा।

अवैध कॉलोनियों से बढ़ेगी चुनौती

भैसोदा नगर परिषद पूर्व में ग्राम पंचायत रही है। अब यह पूरे जिले का ऐसा एकमात्र नगर परिषद क्षेत्र है, जहा करीब 75% से अधिक कॉलोनियाँ अवैध रूप से विकसित हुई थीं, जिन्हें अब नियमानुसार वैधता प्रदान की जा रही है। फिलहाल नगर में मात्र 2300 वैध कनेक्शन दर्ज हैं, जबकि करीब 5000 से अधिक परिवारों में 15 हजार से अधिक आबादी निवासरत है।

परिषद का कहना है कि योजना के तहत अवैध कनेक्शनों को वैध किया जाएगा और जिनके पास अब तक कनेक्शन नहीं हैं, उन्हें नया कनेक्शन दिया जाएगा।

कनेक्शन के लिए यह रहेगी प्रक्रिया

नल कनेक्शन के लिए आवेदक को नगर परिषद कार्यालय में आवेदन के साथभूमि संबंधी दस्तावेज, आधार कार्ड, समग्र आईडी, अनुबंध स्टाम्प, चालू वर्ष की टैक्स रसीद आदि दस्तावेज संलग्न करने होंगे। नगर परिषद द्वारा कनेक्शन की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जन सहभागिता राशि जमा करनी होगी। इसके बाद रसीद प्राप्त कर ठेका कंपनी के माध्यम से नल कनेक्शन प्रदान किया जाएगा।

योजना का उद्देश्य हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुँचाना है। नागरिक समय पर आवेदन करें, ताकि उन्हें अतिरिक्त शुल्क का सामना न करना पड़े।

:- गिरीश शर्मा, सीएमओ नगर परिषद

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post