भैसोदा में ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर सामूहिक गायन

भैसोदामंडी: राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सोमवार को नगर परिषद भैसोदा की ओर से राष्ट्रगान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद परिसर में सभी जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों ने एक साथ स्वर मिलाकर ‘वंदे मातरम्’ का गायन किया।

कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष गायत्रीदेवी पौराणिक, उपाध्यक्ष अर्जुन शर्मा, पूर्व सरपंच श्याम गुर्जर, मंडल अध्यक्ष सौदान गुर्जर, पार्षद संजय पाटनी, अजय पौराणिक, राकेश यादव (बॉबी), श्यामC चन्देल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं समस्त परिषद कर्मचारी उपस्थित रहे।

अध्यक्ष गायत्रीदेवी पौराणिक ने इस मौके पर कहा कि ‘वंदे मातरम्’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि देशभक्ति की भावना का प्रतीक है, जिसने आज़ादी के आंदोलन को नई दिशा दी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने एकता, राष्ट्रप्रेम और सम्मान की भावना के साथ राष्ट्रीय गीत के महत्व को याद किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post