सड़क हादसों में मानवता की मिसाल बने राहतवीर, जिला कलक्टर और एसपी ने किया सम्मान

झालावाड़: जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा भारत सरकार की राहतवीर योजना के तहत सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की समय पर सहायता कर उनकी जान बचाने वाले नागरिकों को सोमवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुडानिया ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों की त्वरित सहायता करने वाला व्यक्ति वास्तव में ईश्वर तुल्य होता है। ऐसे कार्य समाज में करुणा और मानवता का संदेश देते हैं तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि “हर व्यक्ति को यह संकल्प लेना चाहिए कि किसी दुर्घटना के समय वह पीड़ित की मदद अवश्य करेगा, क्योंकि कुछ क्षणों की तत्परता किसी की पूरी जिंदगी बचा सकती है।”

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुडानिया ने कहा कि राहतवीरों की संवेदनशीलता व साहस समाज के लिए प्रेरक हैं। उन्होंने कहा कि घायल व्यक्ति की मदद करना न केवल नैतिक कर्तव्य है बल्कि कानूनी रूप से भी सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने पर उनकी सहायता करने वाले को किसी भी प्रकार की कानूनी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा बल्कि उस व्यक्ति का राहतवीर के रूप में सम्मान किया जाएगा।

अक्टूबर माह के राहतवीरों का किया गया सम्मान

राहतवीर योजना के तहत अक्टूबर-2025 माह के लिए चयनित नागरिकों में रंजीत मेघवाल, अतुल्य भारत संवाददाता, कोतवाली झालावाड, मोहसीन खान पुत्र अब्दुल रहीम झालरापाटन, सुरेश सिंह पुत्र बद्रीलाल झालरापाटन, रामेश्वर शर्मा पुत्र ओमप्रकाश बकानी, अब्दुल सत्तार पुत्र अब्दुल रहीम डग, गणपतलाल मीणा पुत्र हनुमानलाल डग एवं प्रह्लाद लाल गुर्जर पुत्र मांगीलाल पिड़ावा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि ऐसे राहतवीर समाज की सच्ची पूंजी हैं, जो संकट की घड़ी में मानवता की मिसाल बनते हैं।

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सख्त कार्रवाई - 20 चालकों के लाइसेंस निलंबन के निर्देश

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि 4 नवम्बर से जिले में चल रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। अब तक शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 20 चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनके ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन हेतु निर्देश जारी किए गए हैं।

अभियान की सफलता - मृतकों की संख्या में नहीं हुआ इजाफा, दुर्घटनाओं एवं घायलों की संख्या में आई कमी

पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि अक्टूबर 2024 की तुलना में अक्टूबर 2025 में दुर्घटनाओं में कमी आई हैं। वहीं अक्टूबर 2024 में घायलों की संख्या पहले 56 थी जो अक्टूबर 2025 में घट कर केवल 27 रह गई है। इसी प्रकार मृतकों की संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना, यातायात अनुशासन को सुदृढ़ बनाना और नागरिकों में सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और शराब पीकर वाहन चलाने जैसी खतरनाक प्रवृत्तियों से पूरी तरह बचें, क्योंकि एक गलती किसी की जान भी ले सकती है। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश चन्द मीणा सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post