जानकारी के अनुसार, पिकअप चालक तूफान सिंह निवासी पालियाखेड़ी वाहन क्रमांक RJ17GA 9164 को तेज गति से चला रहा था। उसी समय फाटक बंद होने का सायरन बज चुका था और आधा फाटक लग चुका था। बावजूद इसके चालक ने चार से पाँच सवारियों को बैठे हुए ही फाटक पार करने का प्रयास किया। इसी दौरान वाहन फाटक से टकरा गया। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ भवानीमंडी की टीम मौके पर पहुँची और वाहन को जब्त कर थाने लाया गया। एएसआई मोरपाल मीणा ने बताया कि “हमने मौके पर पहुँचकर वाहन जब्त किया और प्रकरण बनाकर आगे की कार्रवाई के लिए वाहन चालक को रेलवे कोर्ट कोटा में पेश किया जाएगा।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह फाटक बेहद व्यस्त चौराहे पर स्थित है, लेकिन यहाँ किसी प्रकार का यातायात पुलिस तैनात नही है। इसी लापरवाही के चलते आए दिन दुर्घटनाएँ होती रहती हैं। रेलवे फाटकों पर इस तरह की लापरवाही किसी भी वक्त बड़े हादसे को जन्म दे सकती है।


Post a Comment