कपिल चौहान | भवानीमंडी: नगर के सबसे बड़े सरकारी विद्यालय सेठ आनन्दीलाल पोद्दार स्कूल की शिक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। नगर पालिका उपाध्यक्ष अनिल वर्मा ने सोमवार को स्कूल ड्रेस में कुछ छात्रों को भारत माता पार्क में देखा तो उन्होंने मौके पर ही वीडियो बना लिया। वर्मा ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा —
“कृपया अभिभावक अपने बच्चों की जानकारी लें।”
वीडियो में एक छात्र कैमरा देखते ही सहम गया और चेहरा छिपाने लगा, जबकि बाकी बच्चे पार्क में मस्ती करते नजर आए। यह नज़ारा देख आसपास के लोग भी हैरान रह गए।
स्कूल प्रबंधन पर उठे सवाल
कई स्थानीय सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट में प्रतिक्रिया देते हुवे इस घटना को सरकारी स्कूलों की ढीली अनुशासन व्यवस्था और शिक्षकों की लापरवाही बताया। बच्चों के स्कूल समय में पार्क में मौजूद रहने से साफ है कि न तो उपस्थिति पर ध्यान दिया जा रहा है, न ही निगरानी पर।
सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
नगर पालिका उपाध्यक्ष अनिल वर्मा द्वारा पोस्ट किया गया यह वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई अभिभावकों ने इस पर चिंता जताई और शिक्षा विभाग से कार्रवाई की मांग की है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो न केवल सरकारी स्कूल की छवि पर सवाल खड़े करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि अनुशासन और जिम्मेदारी की पाठशाला अब खुद निगरानी की मोहताज हो गई है।
Post a Comment