कड़ाके की सर्दी में मानवता की मिसाल: “एक प्रयास” अभियान को मिला 10 कंबलों का सहयोग

भवानीमंडी: पृथ्वी बचाओ चैरिटेबल ट्रस्ट इंडिया द्वारा संचालित “एक प्रयास—वस्त्र दान अभियान” के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष प्रदीप जैन ने मानव सेवा की मिसाल पेश करते हुए 10 कंबल का सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर नगर के जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नगर पालिका पार्षद राजकुमार गुप्ता, राजू पारेता, अमित पाटनी, राजेश बसवाल, मोहित गोयल सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी रही। सभी ने ट्रस्ट के इस मानवीय अभियान की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। ट्रस्ट के संस्थापक फूलचंद वर्मा ने बताया कि प्राप्त कंबल नगर के उन जरूरतमंद एवं असहाय लोगों तक पहुंचाए जाएंगे, जिन्हें कड़ाके की सर्दी में इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है। उन्होंने सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को आगे आकर जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post