भवानीमंडी: पुलिस थाना भवानीमंडी ने बकरी चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए शातिर आरोपी जीतूलाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी की वारदात में प्रयुक्त सफेद रंग की ब्रेजा कार को भी जप्त किया है। वहीं घटना में संलिप्त अन्य तीन आरोपी मोहित, दिनेश एवं समीर की तलाश जारी है।
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सभी थाना अधिकारियों को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में पुलिस थाना भवानीमंडी पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने तकनीकी एवं मनोवैज्ञानिक आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया।
घटना का विवरण
दिनांक 1 दिसंबर 2025 को गंगपुरा का खेड़ा निवासी बालचंद पुत्र पुरालाल मेहर (उम्र 56 वर्ष) ने थाना भवानीमंडी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 26 नवंबर 2025 को उसकी पत्नी गांव के बाहर बकरियां चरा रही थी, उसी दौरान सफेद रंग की कार में सवार 3-4 अज्ञात व्यक्ति मौके पर पहुंचे और अवसर पाकर छह बकरियां चोरी कर ले गए।
पुलिस की कार्यवाही
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा के निर्देशन तथा वृताधिकारी भवानीमंडी प्रेमकुमार आरपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने साक्ष्य संकलन एवं तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी जीतूलाल को गिरफ्तार कर लिया तथा वारदात में प्रयुक्त सफेद ब्रेजा कार को जप्त किया।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में अन्य स्थानों पर हुई चोरी की वारदातों के खुलासे की भी प्रबल संभावना है। वहीं, घटना में संलिप्त अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है।
Post a Comment