रेंज स्तरीय अभियान में भवानीमंडी पुलिस की प्रभावी कार्यवाही, दो स्थायी वारंटी गिरफ्तार

भवानीमंडी: महानिरीक्षक पुलिस, कोटा रेंज द्वारा चलाए जा रहे रेंज स्तरीय विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना भवानीमंडी ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे दो स्थायी गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, आईपीएस ने बताया कि कोटा रेंज में वांछित फरार अपराधियों, ईनामी अपराधियों, स्थायी वारंटियों, धारा 299 दंड प्रक्रिया संहिता में फरार आरोपियों तथा अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सभी थानाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए थे। इन्हीं निर्देशों की पालना में पुलिस थाना भवानीमंडी द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे दो स्थायी गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार कर वारंटों का निस्तारण किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, आईपीएस एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा के निर्देशन तथा वृताधिकारी भवानीमंडी प्रेमकुमार, आरपीएस के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर दोनों स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।
जिसमें सिद्धसिंह पुत्र मदनसिंह, जाति सों. राजपूत, निवासी रतनपुरा, थाना मिश्रोली, जिला झालावाड़ और दिलीप कुमार पुत्र दिनेश कुम्हार, जाति कुम्हार, निवासी पचपहाड़, थाना भवानीमंडी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि अभियान के तहत आगे भी फरार अपराधियों व वारंटियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post