भैसोदामंडी: देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लौह पुरुष एवं देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर बसंतीलाल मानमल सालेचा सेवा संस्थान, भवानीमंडी द्वारा नई सब्ज़ी मंडी चौराहे पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सरदार पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए तथा उनके अमूल्य योगदान को स्मरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गणेश सालेचा ने कहा कि सरदार पटेल के नेतृत्व और दृढ़ संकल्प के कारण ही देश के 500 से अधिक रियासतों का भारत संघ में विलय संभव हो सका। उन्होंने भारत को एकता के सूत्र में बाँधकर एक मजबूत राष्ट्र की नींव रखी। स्वतंत्रता संग्राम में भी सरदार पटेल ने अपना संपूर्ण जीवन देश सेवा को समर्पित किया, जो आज भी प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है।
इस अवसर पर पटवारी प्रमोद शर्मा, कमल शर्मा उर्फ लाला भाई, पीरू खान, रतिराम माली सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Post a Comment