20 साल बाद परदे पर लौटी रौनक, ‘धुरंधर’ के साथ फिर शुरू हुआ विजय मल्टीप्लेक्स

कपिल चौहान भवानीमंडी: नगर के सबसे पुराने और वर्तमान में एकमात्र सिनेमाघर विजय मल्टीप्लेक्स में एक बार फिर सिनेमा की रौनक लौट आई है। लगभग दो दशक के लंबे अंतराल के बाद विजय टाकीज का नए कलेवर में शुभारंभ हुआ, जिसकी शुरुआत इन दिनों चर्चित फिल्म धुरंधर के प्रदर्शन के साथ की गई। पहले ही शो को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और विजय टाकीज चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में लोग फिल्म देखने पहुंचे।

विजय टाकीज के संचालक रामेश्वर काग्या ने बताया कि इस ऐतिहासिक टाकीज की शुरुआत उनके दादाजी जमनालाल काग्या (माहेश्वरी) ने वर्ष 1952 में की थी। आज़ादी के महज पांच साल बाद शुरू हुआ यह सिनेमा हॉल भवानीमंडी की सांस्कृतिक पहचान रहा है। उस दौर में यहां फिल्म देखने का अलग ही जुनून हुआ करता था। अब करीब 20 साल के लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर विजय टाकीज में फिल्मों का दौर शुरू होने से पुराने दिन ताजा हो गए हैं। सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म के इस दौर में भी विजय मल्टीप्लेक्स में बहुचर्चित फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। खासकर अक्षय खन्ना के डांस मूव्स के कारण चर्चित फिल्म धुरंधर को देखने के लिए युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में खास उत्साह नजर आया।

पहले शो का पहला टिकट अनवर चौधरी ने खरीदा

15 दिसंबर को विजय टाकीज में दोबारा फिल्मों की विधिवत शुरुआत हुई। हालांकि इसका औपचारिक उद्घाटन 5 दिसंबर को ही हो चुका था। फिल्म धुरंधर के पहले शो का पहला टिकट स्थानीय निवासी अनवर चौधरी ने खरीदा। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि बचपन में वे विजय टाकीज में बड़े शौक से फिल्में देखने आया करते थे। आज फिर वही यादें और दिन ताजा हो गए। उन्होंने बताया कि कई बार काग्या अंकल बच्चों को समझकर टिकट के पैसे भी नहीं लेते थे। विजय टाकीज का फिर से खुलना भवानीमंडीवासियों के लिए किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है।

100 किलोमीटर के दायरे में एकमात्र मल्टीप्लेक्स

वर्तमान में भवानीमंडी के लगभग 100 किलोमीटर के दायरे में कोई भी मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर नहीं है। जिला स्तर पर भी केवल सिंगल स्क्रीन टाकीज ही उपलब्ध हैं। ऐसे में फिल्म प्रेमियों को कोटा या इंदौर का रुख करना पड़ता था। अब विजय मल्टीप्लेक्स के शुरू होने से स्थानीय लोगों को अपने ही शहर में आधुनिक सुविधाओं के साथ फिल्म देखने का अनुभव मिलेगा।

ये मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

नवनिर्मित विजय मल्टीप्लेक्स में दर्शकों के लिए पहले से कहीं बेहतर और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। मल्टीप्लेक्स में एक साथ डबल स्क्रीन पर डबल शो का संचालन किया जाएगा। आरामदायक सिटिंग अरेंजमेंट, अत्याधुनिक साउंड प्रूफ सिस्टम, ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा, पर्याप्त पार्किंग और फायर सेफ्टी सहित सभी मानकों का विशेष ध्यान रखा गया है।

करीब सात दशकों की विरासत को संजोए विजय टाकीज का दोबारा खुलना न सिर्फ सिनेमा प्रेमियों के लिए खुशी की बात है, बल्कि भवानीमंडी के सांस्कृतिक जीवन में भी नई जान फूंकने वाला कदम साबित हो रहा है।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post