भवानीमंडी। स्कूल जा रही 11 वर्षीय नाबालिग छात्रा का पीछा कर उसे पैसों का लालच देकर बहकाने की कोशिश करने वाले 37 वर्षीय आरोपी रितेश कुमार को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है।
शनिवार सुबह छात्रा घर से स्कूल जा रही थी, तभी पीछे से आए एक बाइक सवार ने पहले 10 रुपए देने और बाइक पर बैठने का लालच दिया। छात्रा के मना करने पर आरोपी कुछ दूर गया और फिर वापस आकर इस बार 100 रुपए का प्रलोभन देकर 10 बजे घर छोड़ने की बात कहने लगा। डर के मारे छात्रा भागकर पास की चाय दुकान पर पहुंची और वहीं बैठकर रोने लगी। ड्यूटी से लौटने पर पिता को बच्ची ने पूरी घटना बताई। उन्होंने तुरंत थाना पहुंचकर रिपोर्ट दी। मामला गंभीर होने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, एएसपी नागचंद मीणा और वृताधिकारी प्रेमकुमार के निर्देशन में थानाधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी व मनोवैज्ञानिक विश्लेषण के आधार पर आरोपी की पहचान की और उसे भवानीमंडी क्षेत्र से दबोच लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी घटना के समय चेहरे पर मफलर बांधे हुए था, लेकिन निगरानी और सुरागों के आधार पर उसकी गतिविधियों को ट्रेस कर गिरफ्तारी की गई। पुलिस का कहना है कि नाबालिग से छेड़छाड़ और पीछा करने के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment