खाद के लिए हाहाकार: 7 बजे से लाइन, 10:40 तक समिति बंद!


भवानीमंडी। क्रय-विक्रय सहकारी समिति में सोमवार को खाद के लिए पहुंचे किसानों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा। सुबह 10 बजे खुलने वाली समिति 10:40 बजे तक भी नहीं खुली, जिससे किसानों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया। सुबह 7 बजे से लेकर धूप चढ़ने तक किसान दरवाजे पर खाद के लिए इंतजार करते रहे, लेकिन समिति के कर्मचारी नदारद रहे। नाराज किसानों ने आरोप लगाया कि कर्मचारी दुकानदारों को चोरी-छिपे खाद सप्लाई कर रहे हैं, ताकि बाजार में 300–400 रुपये तक ज्यादा दाम में बेचकर मोटा मुनाफा कमाया जा सके। किसानों ने कहा, हम पूरे दिन लाइन में खड़े रहते हैं और खाद दुकानदारों के पास पहले ही पहुंच जाती है। समिति के कार्यरत कमल शर्मा ने माना कि फिलहाल केवल 407 कट्टे खाद उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि समिति को अब तक सिर्फ एक गाड़ी खाद मिली है, इसलिए भीड़ अधिक है। वितरण आधार कार्ड देखकर किया जा रहा है।

इधर, खाद के लिए उमड़ी भीड़ से समिति परिसर के बाहर दोपहिया वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और सड़क पर जाम जैसे हालात बन गए। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द खाद की सप्लाई नहीं बढ़ाई गई तो वे विरोध के लिए मजबूर होंगे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post