भानपुरा।
क्षेत्रीय विधायक चन्दर सिंह सिसोदिया ने शनिवार रात करीब 8 बजे बिना किसी पूर्व सूचना के सिविल अस्पताल भानपुरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने अपनी पहचान उजागर किए बिना अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, ताकि मरीजों को मिलने वाली वास्तविक सुविधाओं की स्थिति का आकलन किया जा सके। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में साफ-सफाई, स्टाफ की उपस्थिति तथा मरीजों को दी जा रही सुविधाओं में कई कमियां सामने आईं। विधायक ने मौके पर मौजूद अस्पताल प्रबंधन और संबंधित अधिकारियों को सभी खामियों को तत्काल प्रभाव से दूर करने के निर्देश दिए।
विधायक ने स्पष्ट कहा कि मरीजों को बेहतर उपचार और समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में वे पुनः बिना सूचना के अस्पताल का निरीक्षण करेंगे और यदि उस समय भी व्यवस्थाओं में लापरवाही पाई गई, तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस औचक निरीक्षण से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं विधायक की इस पहल से क्षेत्रवासियों में उम्मीद जगी है कि सिविल अस्पताल भानपुरा की व्यवस्थाओं में शीघ्र सुधार होगा और मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।
Post a Comment