सोयाबीन कट्टे चोरी का खुलासा: शातिर चोर गिरफ्तार, ईको कार जब्त

भवानीमंडी: सोयाबीन के कट्टों की चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए सोयाबीन के कट्टे बरामद कर घटना में प्रयुक्त ईको कार को भी जब्त किया है। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सभी थाना अधिकारियों को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी अभियान के तहत थाना भवानीमंडी द्वारा विशेष टीमों का गठन कर तकनीकी आधार पर निगरानी की गई, जिससे चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी तक पुलिस पहुंच सकी।

सीसीटीवी फुटेज से मिली अहम सुराग

घटना का विवरण देते हुए पुलिस ने बताया कि फरियादी रामकिशन पुत्र बंशीलाल महाजन (57) निवासी श्रीराम विहार कॉलोनी, भवानीमंडी ने 10 दिसंबर 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। फरियादी की कृषि उपज मंडी, भवानीमंडी में गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी के नाम से आढ़त स्थित है, जहां सोयाबीन के कट्टे रखे गए थे। दिनांक 23 नवंबर 2025 को आढ़त से 6 कट्टे चोरी हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति ईको कार से आकर सोयाबीन के कट्टे वाहन में डालते हुए दिखाई दिया। इसके बाद 1 दिसंबर 2025 को आरोपी ने पुनः शैलेंद्र ट्रेडिंग कंपनी की आढ़त से 8 कट्टे चोरी कर लिए।

तकनीकी आधार पर आरोपी गिरफ्तार

प्रकरण दर्ज होने के बाद अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की गई। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा के निर्देशन तथा वृत्ताधिकारी प्रेमकुमार (आरपीएस) के सुपरविजन में थानाधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध की पहचान कर अभियुक्त सिद्दूसिंह को डिटेन किया। पूछताछ के बाद आरोपी से चोरी किए गए सोयाबीन के कट्टे बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार शेष माल की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। मामले में आगे की जांच की जा रही है।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post