भैसोदामंडी: पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद मध्यप्रदेश के उज्जैन संभाग प्रभारी बनने पर जनसवेक कमल हटवाल का अपने गृह क्षेत्र मालीपुरा में जोरदार स्वागत किया गया। ढोल के धमाओ के साथ स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में महिला पुरुष व बुजुर्ग उनके घर पहुँचे।
हालांकि पटाखे चलाने के लिए हतवाल ने साफ इंकार करते हुवे कहा कि पटाखों से पर्यवारण प्रदूषित होता है और हमे पर्यवारण को प्रदूषण मुक्त करना है। इस दौरान मालार्पण कर लोगो ने बारी बारी से उनका स्वागत सत्कार किया। उसके बाद सभी को मिठाई का वितरण किया गया। कमल हटवाल ने लोगो से कहा कि हमारे क्षेत्रीय विधायक ने कहा था कि अगर मैं विधायक बना तो सुलतानपुरा का रोड बना दिया जाएगा।
हम सब के लिए खुशी की बात है कि यह रोड अब बनने जा रहा है। सरकार ने इसके लिए लगभग 3 करोड़ स्वीकृत किये है। जल्द ही इसका काम शुरू हो जाएगा। वही अंत में सभी को ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण व पर्यवारण संरक्षण की सामुहिक शपथ दिलाई गई। इस दौरान कमल हटवाल मित्र मंडल के राजेश शर्मा, प्रभु मीणा, जाहिद भाई, ओंकार सिंह हटवाल, राधेश्याम मीणा, टीटू गुर्जर, महेश झाला, मनीष हटवाल आदि मौजूद रहे।


Post a Comment