भवानीमंडी: राजकीय बिड़ला महाविद्यालय में बविकसित भारत 2047 एवं आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 4 नवम्बर 2025 को प्रातः 11:30 बजे महाविद्यालय परिसर में आयोजित होगी। कार्यवाहक प्राचार्य प्रो मनीष गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान, जयपुर के आदेशानुसार किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारत के विकासशील दृष्टिकोण और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। प्रतियोगिता में महाविद्यालय स्तर पर चयनित श्रेष्ठ प्रविष्टियाँ जिला स्तर पर भेजी जायेगी। इसके बाद जिला स्तर पर चयनित तीन विजेताओं के निबंध राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए भेजे जाएंगे। राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को क्रमशः ₹21,000, ₹11,000 और ₹5,100 रुपये के नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, वहीं 18 प्रतिभागियों को ₹1,000 रुपये के सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।
“विकसित भारत 2047 एवं आत्मनिर्भर भारत” विषय पर राजकीय बिड़ला महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता 4 नवम्बर को
Atulya Bharat News
-
0

Post a Comment